BSE Odisha 10th Result 2022: ओडिशा कक्षा 10वीं का समेटिक-असेसमेंट-1 रिजल्ट bseodisha.ac.in पर जारी

BSE Odisha 10th Result 2022: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ओडिशा ने कक्षा 10वीं का समेटिक-असेसमेंट-1 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर घोषित कर दिया है. एचएससी और मध्यमा दोनों के लिए रिजल्ट घोषित किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BSE Odisha 10th Result 2022: bseodisha.ac.in पर जारी हुआ ओडिशा कक्षा 10वीं का समेटिक-असेसमेंट-1 रिजल्ट, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली:

BSE Odisha 10th Result 2022: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ओडिशा ने कक्षा 10वीं का समेटिक-असेसमेंट-1 का रिजल्ट (Class 10th Summative-Assessment-1 resul) घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं समेटिक-असेसमेंट-1 की परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. छात्र अपने स्कूल कोड और पासवर्ड के माध्यम से बीएसई ओडिशा कक्षा 10वीं समेटिक-असेसमेंट-1 (BSE Odisha Class 10th Summative-Assessment-1) को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

BSE Odisha 10th Result 2022 के लिए डायरेक्ट लिंक

ICSI CSEET Result 2023: CS एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के जनवरी सेशन का रिजल्‍ट घोषित, Direct link से चेक करें

BSE Odisha 10th Result 2022: ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट- bseodisha.ac.in पर जाएं.

2. होम पेज पर रिजल्ट टैब के लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद एचएससी या मध्यमा समेटिक-असेसमेंट-1 रिजल्ट का चयन करें.

4.अब अपनी स्ट्रीम यानी आपका रोल नंबर या नाम दर्ज करें.

5.ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

6.अब इसे चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर लें.

UPSC वाइस प्रिंसिपल रिजल्ट 2022 घोषित, ये रहा Download Link

ओडिशा बोर्ड की लेटेस्ट न्यूज

ओडिशा बोर्ड ने हाल ही में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जारी किया है. इस साल परीक्षाएं 10 से 17 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. मैट्रिक परीक्षा में इस साल लगभग छह लाख छात्रों के रेगुलर, एक्स रेगुलर, मध्यमा (संस्कृत) और ओपन स्कूल सर्टिफिकेट स्ट्रीम में शामिल होने की उम्मीद है.

UGC NET 2022: नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, जानिए क्या कर सकते हैं एडिट 

बदला हुआ है मैट्रिक परीक्षा का पैटर्न 

ओडिशा बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया है. नए पैटर्न के तहत, कक्षा 10वीं के छात्रों को कुल छह असेसमेंट, चार फॉर्मेटिव असेसमेंट और दो समेटिक असेसमेंट से गुजरना होगा. बीएसई के अध्यक्ष, रामाशीष हाजरा ने हाल ही में कहा कि छात्र पहले ही एफए 1, 2 और एसए 1 के लिए उपस्थित हो चुके हैं. उन्हें अब एफए 3 और 4 के लिए उपस्थित होना होगा. 


 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल