Assam Class 10 Result 2025: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 63.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

 Assam HSLC Result Declared Link: असम बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

 Assam HSLC Result Declared: असम बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट site.sebaonline.org/results पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ndtv.in के एजुकेशन पेज पर भी अपने परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है. स्टूडेंट्स अगर अपने परिणाम नहीं देख पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, थोड़ी देर इंतजार करें और फिर से कोशिश करें. इस परीक्षा में कुल 63.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.  

 Assam HSLC Result 2025 Declared Link 

असम के मंत्री द्वारा पोस्ट की गई अधिसूचना के अनुसार, परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों को उनकी डिजिटल मार्कशीट मिल जाएगी। सरकारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि सफल छात्रों को समस से मार्कशीट दे दी जाएगी. स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.

 Assam HSLC Result 2025 Declared: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट site.sebaonline.org/results पर जाएं. 

  • इसके बाद होम पेज पर मौजूद  Assam HSLC Result 2025 रिजल्ट लिंक पर जाएं.

  • मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

  • अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

पिछले साल, HSLC 2024 के परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किए गए थे, जिसमें उत्तीर्ण प्रतिशत 75.7% था. कुल 4,19,078 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 3,17,317 उत्तीर्ण हुए थे.सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली स्ट्रीम साइंस थी, जिसका पास प्रतिशत 90.29 प्रतिशत रहा था.

ये भी पढ़ें-Assam Class 10 Result 2025: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बस कुछ ही देर में, Ndtv.in पर देखें सबसे पहले परिणाम

Featured Video Of The Day
India में तेजी से बढ़ रहे Extra-Marital Affairs, Dating Site की चौंकाने वाली Report | Ashley Madison
Topics mentioned in this article