Assam Board AHSEC HS 12th Result 2025: असम स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Assam Board) डिवीजन 2 या असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) आज, 30 अप्रैल को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे की जाएगी. छात्रा अपने रोल नंबर का प्रयोग कर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपने असम बोर्ड एचएस कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं. छात्र NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस पेज पर जाकर छात्रों को अपना नाम, रोल नंबर आदि दर्ज करना होगा. Assam Board HS 12th Result 2025: डायरेक्ट लिंक
“UPOLOBDHA” मोबाइल ऐप
असम बोर्ड कक्षा 12वीं की मार्कशीट छात्र “UPOLOBDHA” मोबाइल ऐप से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को Google Play Store से “UPOLOBDHA” मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. मोबाइल ऐप में मार्कशीट देखने के साथ-साथ डाउनलोड करने की सुविधा भी होगी.
2 लाख से अधिक स्टडूेंट
इस साल असम बोर्ड एसएस कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च 2025 महीने के बीच किया गया था. इस बोर्ड असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2.7 लाख से अधिक छात्रों ने दी है.
JAC 10th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट एंड टाइम अपडेट्स, ऐसे करें डाउनलोड
असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 | How to Check Assam Board HS Class 12th Result 2025
असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in, या sebaonline.org पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध "AHSEC Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.
अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
इसके बाद असम बोर्ड एचएस 12वीं रिजल्ट 20255 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
मार्कशीट डाउनलोड करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.