AILET 2023 आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो क्लोज, फाइनल आंसर-की बहुत जल्द 

AILET 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने AILET 2023 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिंक को डिक्टिवेट कर दिया है. उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराए गए सभी आपत्ति का उत्तर देने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा एआईएलईटी 2023 का फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
AILET 2023 आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो क्लोज, फाइनल आंसर-की बहुत जल्द 
नई दिल्ली:

AILET 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (National Law University)  ने AILET 2023 यानी ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिंक को डिक्टिवेट कर दिया है. उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराए गए सभी आपत्ति का उत्तर देने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा एआईएलईटी 2023 का फाइनल आंसर-की (AILET 2023 final answer key ) जारी किया जाएगा. बता दें कि एआईएलईटी 2023 का प्रोविजनल आसंर-की 12 दिसंबर 2023 को जारी किया था. इस पर उम्मीदवार 14 दिसंबर 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकते थे. अब जब प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी हैं, उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है. खबरों की मानें तो यूनिवर्सिटी बहुत ही जल्द एआईएलईटी फाइनल आंसर-की (AILET final answer key) और एआईएलईटी रिजल्ट (AILET result 2023) की घोषणा करेगा. जिन उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है, वे एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in से फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. 

JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी, दो सत्र में होगी परीक्षा, पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में 

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा AILET 2023 परीक्षा (AILET 2023 exam) का आयोजन बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए किया जाता है. अभी हाल ही में AILET 2023 परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा 11 दिसंबर को देश भर के लगभग 39 शहरों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में हुई थी.

Advertisement

NID Admission 2023: डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए 19 दिसंबर तक भी कर सकते हैं Apply, जानें कैसे

Advertisement

परीक्षा के कठिनाई स्तर और प्रश्न पत्र के विश्लेषण के आधार पर, AILET कट ऑफ पिछले वर्ष के कट-ऑफ से कम होने की उम्मीद है. यूनिवर्सिटी के बीए एलएलबी प्रोग्रामों में प्रवेश पाने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए स्कोर लगभग 80-90 हो सकता है.

Advertisement

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती, उम्र और योग्यता जानें

Advertisement

AILET Answer key 2023: फाइनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- Nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं.

2.होमपेज पर अधिसूचना पैनल के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

3.संबंधित विषय के लिए AILET 2023 आंसर-की पर क्लिक करें.

4.AILET 2023 आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.

5.अब AILET 2023 फाइनल आंसर की को डाउनलोड करें और सेव करें.


 

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi का भाई Anmol Bishnoi दहशत का नया नाम, जिसपर NIA ने रखा लाखों का इनाम
Topics mentioned in this article