दिल्ली में 17 साल के लड़के का मर्डर: कौन है गैंग वाली लेडी 'डॉन' जिकरा, जिसका आ रहा नाम

जिकरा, एक ऐसा नाम, जो इन दिनों दिल्ली के सीलमपुर इलाके (Silampur Murder) में खौफ बनकर लोगों के जहन में बसा हुआ है. उनके नाम मात्र से लोग सिहर उठते हैं. डर हो भी क्यों ना. उनके इलाके में 6 लोगों की हत्या जो कर दी गई है. इस लड़की के बारे में डिटेल में जानें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

दिल्ली के सीलमपुर में एक लड़की ने फैलाई दहशत.

नई दिल्ली:

दिल्ली का सीलमपुर इलाका इन दिनों खौफजदा हैं. वजह है एक 17 साल के लड़के की हत्या. आखिर कुणाल को किसने मारा? परिवार का आरोप है कि इस हत्या के पीछे एक लड़की का हाथ है. वो दबंल गर्ल, जिसके नाम से लोगों में दहशत फैली हुई है. वह हमेशा अपने साथ एक गैंग लेकर घूमती है. कुणाल की मां का आरोप है कि उनके बेटे को घेरकर मारा गया. वह तो घर से दूध और समोसे लेने निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा.

(कुणाल की हत्या की आरोपी जिकरा)

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि बेटे की मौत के बदले मौत चाहिए. आखिर ये लड़की है कौन, जिसके नाम से सीलमपुर (Seelampur Murder) में इन दिनों दहशत फैली हुई है. डिटेल में जानिए.

सूत्रों के मुताबिक ज़िकरा के भाई पर कुछ साल पहले हमला किया गया था, उंस वक्त कुणाल और उसके जानकारों पर हमला करने का आरोप था. हालांकि ज़िकरा का भाई हमले में बच गया था 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था. उसी का बदला ये बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- युवती ने गैंग संग उसे मार डाला... दिल्ली में 17 साल के लड़के के मर्डर पर बवाल, हिंदू पलायन के पोस्टर

Advertisement

कौन है दबंग गर्ल जिकरा

17 साल के कुणाल को मारने वाली ये कोई आम लड़की नहीं बल्कि गुंडागर्दी में माहिर है. उसका नाम जिकरा है. जिकरा अपने साथ पूरा गैंग लेकर घूमती है. इसके हाथ में हमेशा तमंचा रहता है. ये आरोप है मृतक कुणाल के परिवार का. उनका कहना है कि लड़की अपने साथ बदमाशों की टोली लेकर घूमती है. इन्हीं लोगों ने कुणाल को घेरकर मौत के घाट उतार दिया. जिक्रा पहले भी धमकी दे चुकी है. अब वह अपने मंसूबों में कामयाब हो गई. 

Advertisement
  • जिकरा सीलमपुर के मोहल्ले की रहने वाली है
  • वह बदमाशों की टोली के साथ घूमती है
  • उसके हाथ में हमेशा तमंचा रहता है
  • जिकरा का गैंग आए दिन हिंदुओं को धमकी देता 
  • जिकरा पहले भी उड़ाने की धमकी दे चुकी है
  • जिकरा के भाई साहिल ने कुणाल की हत्या की

(सीलमपुर में हत्या की आरोपी जिकरा)

गैंग और तमंचे के साथ घूमती है जिकरा

मृतक कुणाल के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई है. उनका बेटा तो दूध लेने गया था. तभी वहां खड़े कुछ गुंडे-बदमाश उसे बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी. हत्या का आरोप उन्होंने जिकरा पर लगाते हुए कहा कि उनके मोहल्ले की लड़की अपना पूरा गैंग लेकर घूमती है. वह जेल में भी रहकर आई है, हाथ में तमंचा लेकर घूमती थी. कहती थी कि मुझे मिलेगा तो मैं उड़ा दूंगी. जैसे ही इनको मौका मिला इन्होंने मेरे बच्चे को मार दिया. मौका मिलते ही इन्होंने अपनी कसर निकाल ली.

Advertisement

(सीलमपुर में कुणाल की हत्या की आरोपी दबंग जिकरा)

जिकरा ने पहले भी हिंदुओं को धमकाया

कुणाल के परिवार का आरोप है कि जिक्रा के भाई साहिल ने कुणाल को चाकू घोंपकर मारा डाला. जिकरा ने उसे मारने की धमकी पहले भी दी थी. हालांकि इस हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. न्यू सीलमपुर के लोगों में दहशत इस कदर है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर ये छठवीं मौत है. उनको हिंदू होने की सजा मिल रही है. किसी का सिर तो किसी की आंख फोड़ दी गई. जिकरा का गैंग आए दिन हिंदुओं को धमकी देता रहता है. हिंदू यहां पर बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. 

Advertisement