मकान से गिरने पर एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
बाहरी दिल्ली के एक इलाके में पुताई का काम कर रहे दो मजदूरों में एक की गिरने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मजदूर झूले पर चढ़कर पुताई कर रहे थे. इस दौरान, दोनों नीचे गिर पड़े. गिरने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, आउटर दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक मकान पर झूला डालकर वाइटवॉश कर रहे दो मजदूर नीचे गिर गए . इस घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा मजदूर घायल बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस मौजूद है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.