रिठाला की फैक्ट्री में लगी भीषण आग में तीन की मौत, 3 अन्य घायल

नितिन और राकेश 80% जल चुके थे, जिन्हें बाद में डॉ. बीएसए अस्पताल से RML अस्पताल में रेफर किया गया. वीरेंद्र को हल्की चोटें आई हैं. दुर्भाग्य से रात करीब 1:15 बजे दमकल कर्मियों ने पहली मंजिल से तीन जली हुई लाशें बरामद कीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली के बुध विहार थाना इलाके में सोमवार रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि पूरे चार मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने से तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए हैं. हादसा रिठाला के राणा कॉम्प्लेक्स, गेट नंबर-2 में हुआ.

कल शाम करीब 7:29 बजे पुलिस को कॉल मिली कि एक फैक्ट्री में आग लगी है और कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं. सूचना मिलते ही बुध विहार थाने की पुलिस टीम और इमरजेंसी अफसर मौके पर पहुंचे. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर रवाना कर दी गईं. यह इमारत चार मंजिला है, जिसमें नीचे दो मंजिलों पर रेडीमेड बैग और प्लास्टिक बैग्स की फैक्ट्री चल रही थी, जिसे मालिक सुरेश बंसल का बेटा नितिन बंसल चला रहा था.

दूसरी मंजिल पर आनंद नामक शख्स किराए पर फैब्रिक का काम कर रहा था. तीसरी और चौथी मंजिल गोदाम के तौर पर इस्तेमाल हो रही थीं, जिन्हें 69 साल के राकेश अरोड़ा किराए पर लेकर डिस्पोजेबल सामान बनाने का काम कर रहे थे. आग लगने के तुरंत बाद CATS एंबुलेंस ने 31 साल के नितिन बंसल, 30 साल के वर्कर राकेश और 25 साल के वर्कर वीरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया.

नितिन और राकेश 80% जल चुके थे, जिन्हें बाद में डॉ. बीएसए अस्पताल से RML अस्पताल में रेफर किया गया. वीरेंद्र को हल्की चोटें आई हैं. दुर्भाग्य से रात करीब 1:15 बजे दमकल कर्मियों ने पहली मंजिल से तीन जली हुई लाशें बरामद कीं, जो पहचान से परे थीं. इन शवों को भी डॉ. बीएसए अस्पताल भिजवाया गया.

आग को बुझाने के लिए रातभर दमकल की गाड़ियां लगी रहीं. सुबह 6 बजे तक ग्राउंड फ्लोर, पहली और दूसरी मंजिल की आग पर काबू पाया जा चुका था, लेकिन तीसरी और चौथी मंजिल पर अभी भी धुआं और आग का असर बना हुआ था. भारी धुएं के कारण पूरी बिल्डिंग की तलाशी अभी बाकी है.

फायर ब्रिगेड, पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर मौजूद हैं. आग लगने की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिल्ली में गर्मी और लापरवाही के बीच फैक्ट्रियों में सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. प्रशासन ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है. दमकल विभाग के सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री बिना एनओसी के चल रही थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case में Election Commission का ताबड़तोड़ एक्शन | Dularchand Yadav | Breaking