दिल्‍ली में रविवार को 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, सोमवार को धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान

आईएमडी के अनुसार, सोमवार को शहर में तेज हवाएं चलने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्‍ली में सोमवार को धूल भरी हवा चल सकती है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली :

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को धूल भरी हवा चलने की संभावना है तथा आसमान आम तौर पर साफ रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 2.1 डिग्री अधिक है. रविवार को न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

आईएमडी के अनुसार, सोमवार को शहर में तेज हवाएं चलने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. 

आयानगर में रहा सबसे ज्‍यादा तापमान

सफदरजंग निगरानी स्टेशन ने रविवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस, पालम में 43.6, लोदी रोड में 42.3, रिज में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि आयानगर में दिन का सबसे अधिक तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

न्यूनतम तापमान 26 और 29.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, आयानगर में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

12 जून तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

हालांकि, इस क्षेत्र में गर्म हवाओं की स्थिति नहीं बनी और तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस के करीब गिरावट दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा कि 12 जून तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने की आशंका है. 

शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 31 प्रतिशत था. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 198 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. 

Advertisement

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Barricades टूटे, Stampede मची, Patna में Congress के Rojgar Mela में बेकाबू भीड़ | Bihar Election
Topics mentioned in this article