जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों ने मचाया हंगामा, की तोड़फोड़ तो प्रशासन ने निकाला बाहर

प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, सेंट्रल कैंटीन में तोड़फोड़ की और सुरक्षा सलाहकार के गेट को भी तोड़ दिया. प्रशासन के अनुसार, इन छात्रों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में 10 फरवरी की शाम से कुछ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जिससे यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक माहौल में परेशानी उत्पन्न हो गई. ये छात्र अकादमिक ब्लॉक में अनधिकृत रूप से इकट्ठा हुए और दो दिनों तक न केवल क्लासेज को बाधित किया, बल्कि अन्य छात्रों को सेंट्रल लाइब्रेरी जाने और अपनी पढ़ाई जारी रखने से भी रोका.

प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, सेंट्रल कैंटीन में तोड़फोड़ की और सुरक्षा सलाहकार के गेट को भी तोड़ दिया. प्रशासन के अनुसार, इन छात्रों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.

इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शांति बनाए रखने और पढ़ाई को सामान्य रूप से जारी रखने के लिए कदम उठाए. छात्रों को बातचीत का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी बातचीत से इनकार कर दिया. हालात को काबू में रखने के लिए बृहस्पतिवार सुबह प्रॉक्टोरियल टीम ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाकर उन्हें कैंपस से बाहर कर दिया. साथ ही, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को भी बुलाया गया.

अब यूनिवर्सिटी में माहौल सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं ताकि मिड सेमेस्टर परीक्षा और अन्य अकादमिक गतिविधियों पर कोई असर न पड़े.

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast Update: कानपुर में धमाका, साजिश का कौन आका? | Dekh Raha Hai India | NDTV India
Topics mentioned in this article