पुलिस के सामने जिकरा ने किए कई बड़े खुलासे
सीलमपुर मर्डर मामले में पुलिस लेडी डॉन कही जाने वाली जिकरा से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में जिकरा ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने बताया है कि आखिर कुणाल की हत्या किस वहज से की गई. जिकरा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके मौसी के लड़के साहिल और दिलशाद ने कुणाल पर चाकू से हमला किया था. जिस समय कुणाल की हत्या की गई उस दौरान जिकरा भी घटनास्थल के आसपास ही मौजूद थी.
पुरानी थी दुश्मनी
जिकरा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिछले साल नवंबर में मेरे मौसी के लड़के साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था. उस हमले में लाला और शंभु नाम के लड़के शामिल थे. ये दोनों कुणाल के दोस्त थे. उस हमले में कुणाल भी शामिल था लेकिन उस दौरान वह नाबालिग था तो उसका नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किया गया. साहिल पर हुए उस हमले का बदला लेने के लिए ही अब कुणाल की हत्या की गई है. ज़िकरा और साहिल को लगता है वो हमला कुणाल ने कराया था उसी का बदला लेने के लिए कुणाल की हत्या की गई.साहिल और दिलशाद की तलाश की जा रही है.
जिकरा के पकड़े जाने के बाद कुणाल का अंतिम संस्कार निगम बोध श्मशान घाट पर करवाया गया. इस दौरान कुणाल के परिवार के कुछ लोग भी मौजूद थे. दूसरी ओर शाम में सीलमपुर में शुरू हुआ लोगों का प्रदर्शन समाप्त हो गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगो को सड़क से हटा दिया हैं, और रास्ता खोल दिया है.
कुणाल के पिता बोले- मेरी सहमित से ही हुआ अंतिम संस्कार
मृतक कुणाल के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि मेरी सहमति से ही अंतिम संस्कार हुआ है. पुलिस ने हमें आश्वासित किया हैं कि जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर देखेंगे कि क्या किया जा सकता हैं.