दिल्ली : चाइनीज मांझे से गला कटने से स्कूटी सवार की मौत

स्कूटी सवार की पहचान यस के रूप में हुई है, जो करवाल नगर का रहने वाला था. वह स्कूटी पर जा रहा था जब उसकी गर्दन पर पतंग की डोर लगने से कट लग गया और खून निकलने लगा. एक अज्ञात कार वाले ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

नॉर्थ दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक स्कूटी सवार की चाइनीज मांझे से गले में कट लगने से मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को लगभग 6:05 बजे हुई. पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

स्कूटी सवार की पहचान यस के रूप में हुई है, जो करवाल नगर का रहने वाला था. वह स्कूटी पर जा रहा था जब उसकी गर्दन पर पतंग की डोर लगने से कट लग गया और खून निकलने लगा. एक अज्ञात कार वाले ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्कूटी सवार की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक हो सकता है, खासकर जब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें इसके खतरों के बारे में पता नहीं होता. इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जहां चाइनीज मांझे से लोगों को गंभीर चोटें आई हैं या उनकी मौत हो गई है.

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें और इसके खतरों के बारे में जागरूक रहें.

Featured Video Of The Day
Changur Gang Religious Conversion: छांगुर की नई क्लोन आर्मी कितनी घातक? | Shubhankar Mishra