दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी शुरू, किए गए ये खास बंदोबस्त

19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी. इसमें यह फैसला किया जाएगा कि किसे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामलीला मैदान में होगा शपथ समारोह
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. इसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. कार्यक्रम स्थल पर अभी टेंट, कुर्सियां, साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है.

भव्य होगा शपथ समारोह

शीर्ष अधिकारी पूरी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. कार्यक्रम स्थल कैसे रहेगा, इसकी रूपरेखा पहले ही निर्धारित की जा चुकी थी. दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रही है. इसे देखते हुए कार्यक्रम की शोभा और आकर्षण में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए, इसका पूरा खास ख्याल रखा जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी. इसमें यह फैसला किया जाएगा कि किसे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी. वैसे अभी इस पद को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है.

विधायक दल की बैठक में लगेगी CM पर मुहर

विधायक दल की बैठक संपन्न होने के बाद जिसे मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने का फैसला किया जाएगा, वह शपथ लेगा. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुए थे. इसके बाद नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को हुई थी. दिल्ली चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटकर रह गई थी और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
24 घंटे में 6 Encounter, Yogi के खौफ से कांपे अपराधी | UP Encounter | UP Police | UP Crime News
Topics mentioned in this article