भाजपा राज में थाने बने तालाब! जल निकासी की मांग को लेकर AAP नेता ने चलाई नाव

दिल्ली के खजूरी खास थाने की सड़क पर कई दिनों से गंदा पानी जमा है. इसी गंदे पानी से होकर बच्चे समेत आम जन निकलने के लिए मजबूर हैं. गुरुवार को आप नेता मनोज त्यागी इसी पानी में नाव चलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़क पर जमे पानी में नाव चलाते आप नेता.

भाजपा की सरकार में थाने भी तालाब में तब्दील हो रहे हैं. ऐसा ही नजारा उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाने की सड़क का है. यहां कई दिनों से सड़क पर पानी जमा है और लोग गंदे पानी में होकर आने-जाने को मजबूर हैं. लोगों की कई शिकायतों के बाद भी जब भाजपा सरकार नींद से नहीं जागी तो गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व पार्षद मनोज त्यागी ने नाव चलाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कई दिनों से सड़क पर जमा पानी की वजह से लोग परेशान हैं. मंत्री कपिल मिश्रा ने चुनाव के दौरान करावल नगर में जलभराव की समस्या खत्म करने का वादा किया था, लेकिन उनका वादा झूठा निकला. अगर भाजपा सरकार दिल्लीवालों को जलभराव से मुक्ति नहीं दिला सकती तो फिर यह सरकार निकम्मी है.

करावल नगर से ‘‘आप'' प्रत्याशी रहे मनोज त्यागी ने कहा कि करावल नगर से विधायक और मंत्री कपिल मिश्रा ने चुनाव के दौरान बार-बार कहा था कि भाजपा की सरकार बनेगी तो वे मंत्री बनेंगे और करावल नगर में जलभराव की समस्या हमेशा के लिए खत्म कर देंगे. जनता ने कपिल मिश्रा को जिता दिया, लेकिन आज करावल नगर की जनता बहुत परेशान है.

सोनिया विहार, श्रीराम कॉलोनी और खजूरी के बच्चे स्कूल जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरते हैं. कोई श्रीराम कॉलोनी से खजूरी खास के स्कूल में जाता है, कोई सोनिया विहार के स्कूल जाता है. ये बच्चे गंदे पानी से निकलकर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं.

मनोज त्यागी ने कहा कि आज दिल्ली के लोग भाजपा सरकार से त्रस्त हैं और कह रहे हैं कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई. विपक्ष का काम सरकार को जगाना होता है. करावल नगर की जनता ने हमें 84,000 वोट दिए. उस 84 हजार वोट के नाते मैं जनता के लिए खजूरी थाने के पास जमा गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर आए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कपिल मिश्रा ने वादा किया था कि 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे और अगले ही दिन 9 फरवरी को खजूरी थाने से पानी साफ हो जाएगा. कपिल मिश्रा पहले नोएडा रहते थे और अब सिविल लाइंस की कोठी में रहते हैं. उन्हें गंदे पानी से जाने को मजबूर गरीब, मध्यम वर्ग के लोगों या बच्चों के दर्द से कोई लेना-देना नहीं है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra News: बारिश की वजह से नदियों में उफान, लातूर में फिर लौट आया मॉनसून!
Topics mentioned in this article