दिल्ली के खुले नालों में गिरने से लोगों की हो रही मौत, जवाबदेह पर कार्रवाई करे सरकार: AAP

दिल्ली के खुले नालों में गिरकर लोगों की मौत हो रही है. लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आद आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि सरकार को इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आप नेता सौरभ भारद्वाज.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • AAP ने दिल्ली में खुले नाले और सीवर में गिरकर बच्चों की मौत पर भाजपा सरकार की निष्क्रियता पर चिंता जताई.
  • दिल्ली के वेलकम इलाके में नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हुई, जिससे सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठे.
  • आप का कहना है कि पिछले तीन महीनों में दिल्ली में नालों में गिरने से तीस से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने नाले और सीवर में गिरकर हो रही मासूम बच्चों की मौत पर गहरी चिंता जताते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है. "आप" के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली के अंदर खुले नाले और सीवर मासूम बच्चों की जान ले रहे हैं और भाजपा सरकार शांत है. दिल्ली के वेलकम इलाके में भी एक बच्चा नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगता है कि सरकार है ही नहीं. छोटे-छोटे बच्चे नाले और सीवर में गिर कर मर रहे हैं, किसी की कोई जवाबदेही नहीं है. किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही. दिल्ली सरकार द्वारा हर हादसे पर बस लीपापोती हो रही है .

सौरभ भारद्वाज का कहना है कि देश की राजधानी में खुले नालों में गिरने से बच्चों की मौत हो रही. भाजपा सरकार की वजह से एक और मासूम की जान चली गई. दिल्ली के वेलकम इलाक़े के एक नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई.


उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 3 महीनों में 30 से ज़्यादा लोगों को जान जा चुकी है. नालों में डूबकर अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है लेकिन सरकार कोई कार्यवाही करने की बजाय लीपापोती करने में जुटी है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शुक्रवार को निजामुद्दीन इलाके में बारिश में पानी जमा होने से दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में छत गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को कालकाजी इलाके में पेड़ गिरने से बाइक सवार की दुखद मौत हो गई और डीडीए की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई.

इससे पहले भी जलभराव के चलते कई घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के तमाम डीसिल्टिंग के दावों के बाद भी दिल्ली पूरी पानी-पानी हो गई. रेखा गुप्ता की सरकार को कुछ काम करना पड़ेगा. बिना काम किए, सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने से दिल्ली के लोगों का भला नहीं होने वाला है.

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की कैसे होती है पूजा-अर्चना? | Mathura