ऑपरेशन कवच 6.0 : दिल्‍ली पुलिस की 150 टीमों ने 874 जगह पर मारा छापा, दो हजार को पकड़ा

दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने ऑपरेशन कवच 6.0 (Operation Kavach) के तहत 150 टीमें बनाकर 874 स्‍थानों पर छापेमारी की है. इस ऑपरेशन में बड़ी संख्‍या में आरोपियों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

राजधानी दिल्ली में अपराध अपने चरम पर है और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऑपरेशन कवच (Operation Kavach) लॉन्च किया है. ऑपरेशन कवच 6.0 में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल और सभी जिलों और यूनिटों ने 150 टीमें बनाकर 874 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है. इस अभियान के जरिये दिल्‍ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने करीब दो हजार आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. 

दिल्ली पुलिस के इस ऑपरेशन में 139 एनडीपीएस मामलों में 140 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इतना ही नहीं पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किए है. पुलिस के मुताबिक, इनके पास से करीब 870.1 ग्राम हेरोइन, 193.8 किलोग्राम गांजा, 16.1 ग्राम कोकेन और 404 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया है.

1224 आरोपियों हिरासत में 

क्राइम ब्रांच के मुताबिक छापेमारी में 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. इसके अलावा 1224 लोगों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कुल संख्या करीब 2 हजार है.

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इसके अलावा दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 203 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 202 व्यक्तियों की गिरफ्तारी और 244 बीयर के डिब्बे/बोतलें, 29,942 क्वार्टर और 198.75 लीटर अवैध शराब जब्त की गई. 

आर्म्‍स एक्‍ट में 14 गिरफ्तार, हथियार बरामद 

वहीं 34,420 नकद, 20 ग्राम की एक सोने की चेन, 1 मोटर साइकिल, 1 स्कूटी और एक टेंपो भी जब्त किया गया है. 

इसके अलावा 14 आर्म्स एक्ट में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 6 देशी पिस्तौल, 9 जिंदा कारतूस और 8 चाकू बरामद किए गए हैं. 

Advertisement

शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में 44 उल्लंघनकर्ताओं पर CСОТРА АСТ के तहत मुकदमा चलाया गया. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS