दिल्ली के LNJP अस्पताल में जीवित बच्ची को घोषित किया मृत, परिवार घर लेकर पहुंचा तो.....

ताजा जानकारी के मुताबिक कल दोपहर को 2:00 बजे जन्मी बच्ची को मृत घोषित कर घर भेजा दिया गया. लेकिन घर जाकर जब परिजनों ने देखा तो लड़की जीवित थी. जब लड़की के परिजन वापस अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे देखने से किया मना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बच्ची का इलाज अभी भी जारी
नई दिल्ली:

राजधानी के एलएनजेपी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक कल दोपहर को 2:00 बजे जन्मी बच्ची को मृत घोषित कर घर भेज दिया गया. लेकिन घर जाकर जब परिजनों ने देखा तो लड़की जीवित थी. जब लड़की के परिजन वापस अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे देखने से भी किया मना कर दिया.

इसके बाद सेंट्रल डीसीपी को इस बात की सूचना मिली तो बिना वक्त गवाएं डीसीपी सेंट्रल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस बच्ची की जान बचाने के लिए अस्पताल के आला चिकित्सकों से संपर्क साधा. गनीमत ये है कि बच्ची की जान बच गई है. पुलिस की मदद से बच्ची का इलाज अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें : मेघालय : स्टेडियम में निर्माण का हवाला देकर सरकार ने पीएम मोदी की रेली की इजाजत नहीं दी

ये भी पढ़ें : ''शरद पवार के चरणों में आत्मसमर्पण...'': अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को बनाया निशाना

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: सरकार किसी भी धार्मिक काम में...Kiren Rijiju ने क्या-क्या बताया?