अब एयरपोर्ट तक जाना होगा आसान, द्वारका एक्सप्रेसवे पर नई टनल खुलने को है तैयार  

एक बार शुरू होने के बाद अंडरपास कम ऊंचाई वाली सुरंग के माध्यम से आईजीआई हवाई अड्डे को वैकल्पिक संपर्क प्रदान करेंगे. इससे दिल्ली, गुरुग्राम और उत्तरी शहरों के बी चकनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

गुरुग्राम, सोहना और जयपुर से दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने वाले यात्री जो अक्‍सर ट्रैफिक को कोसते थे, अब उनके लिए एक गुड न्‍यूज है. द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड पर नई बनी 2.5 किलोमीटर लंबी टनल जल्‍द यात्रियों के लिए खुल जाएगी. शुरुआत में इस टनल को ट्रायल बेसिस पर प्रयोग किया गया था. भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की तरफ से एक निरीक्षण के बाद इसे खोल दिया गया है.  इस कदम का मकसद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर भीड़भाड़ को कम करना है. खास तौर पर तब जब दोपहर के समय बिजी ऑवर्स में एयरपोर्ट की ओर जाने वाले ट्रैफिक में बेतहाशा वृद्धि होती है. 

टनल की खास बातें

  • सुरंग में चलने के लिए 4.5 मीटर तक के वाहनों को ही मंजूरी दी जाएगी. 
  • सुरंग में दोपहिया, तिपहिया, पानी और गैस टैंकर, ट्रैक्टर और धीमी गति के वाहन प्रतिबंधित हैं. 
  • सुरंग में सीसीटीवी निगरानी, कंट्रोल रूम, इमरजेंसी एग्जिट भी रहेगा.  
  • इस एक्‍सप्रेस-वे द्वारका एक्सप्रेसवे और आईजीआई एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा. 
  • गुरुग्राम, वसंत कुंज, द्वारका, अलीपुर और अन्य क्षेत्रों के बीच यातायात तेज होगा. 


चंडीगढ़ तक बेहतर होगा ट्रैफि‍क 

वहीं, इस एक्‍सप्रेस वे से गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर से उत्तर दिशा के शहरों जैसे सोनीपत, पानीपत और चंडीगढ़ तक यातायात की आवाजाही को सुविधा रहेगी. एक बार शुरू होने के बाद अंडरपास कम ऊंचाई वाली सुरंग के माध्यम से आईजीआई हवाई अड्डे को वैकल्पिक संपर्क प्रदान करेंगे. इससे दिल्ली, गुरुग्राम और उत्तरी शहरों के बीच संपर्क में सुधार होगा. इससे गुरुग्राम, वसंत कुंज, द्वारका, अलीपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों के बीच यातायात प्रवाह को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी.  साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर से सोनीपत, पानीपत और चंडीगढ़ जैसे उत्तरी स्थानों की ओर यातायात की बिना रुकावट आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में और उसके आसपास के अन्य गलियारों के साथ संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी.  

Featured Video Of The Day
Dharali को Gangnani से जोड़ने वाले Bridge का काम शुरु, जोर-शोर से चल रहा काम | Uttarkashi Cloudburst
Topics mentioned in this article