ड्रग्स माफियाओं पर NDTV की पड़ताल का असर, एक गिरफ्तार

अब दिल्ली पुलिस ने टीम बनाकर मकान की मालकिन को पकड़ने का अभियान चलाया है. सूत्रों के मुताबिक जल्द नंद नगरी के कुछ और ड्रग्स रैकेट को चलाने वाले लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

NDTV द्वारा ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ चलाई मुहीम का असर दिखने लगा है. नंद नगरी में पुलिस की धरपकड़ में एक ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कई टीमें बनाकर पुलिस छापेमारी कर रही है. NDTV ने अपनी पड़ताल में दिखाया था कि कैसे नंद नगरी के इलाके में ड्रग्स सिंडिकेट ऑपरेट कर रहा है. NDTV ने दिखाया था कि कैसे एक मकान से ड्रग्स रैकेट चल रहा है.

अब दिल्ली पुलिस ने टीम बनाकर मकान की मालकिन को पकड़ने का अभियान चलाया है. सूत्रों के मुताबिक जल्द नंद नगरी के कुछ और ड्रग्स रैकेट को चलाने वाले लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. उल्लेखनीय है कि ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच चलाया है. इसके तहत सात सौ से ज्यादा जगहों पर अब तक छापेमारी हो चुकी है और दिल्ली में 64 जगहों को ड्रग्स के हॉटस्पॉट के तौर पर पहचान की गई थी. 

पुलिस की लगातार कार्रवाई से कई ड्रग लीडर घर में ताला मारकर भागे

अँधेरी गलियों में ड्रग्स डीलरों के छिपने की तमाम जगह है. बगल में रेलवे ट्रैक होने से ये इस तरह से भाग निकलते हैं. इस तरह की लगातार पुलिस कार्रवाई से कई ड्रग डीलर घरों में ताला लगाकार भाग चुके हैं और 27 ड्रग माफिया पर मामला दर्ज करके उनको जेल भेज दिया गया है. यहीं एक ड्रग डीलर का घर मिला, जो फ़िलहाल फ़रार है. उसके घर पुलिस वक्त वक़्त पर रेड करती रहती है.

  • स्थानीय लोगों ने कहा कि 4 महीना पहले यहां जीवन मुहाल था, रात-दिन लोग नशा ख़रीदने आते थे. आज शांत है, पुलिस का धन्यवाद.
  • कोई बच्चे और महिलाएँ जो नशे के कारोबार में लगी थी. अब पुलिस के सहयोग से इनको छोटा मोटा रोज़गार मुहैय्या करवाने में मदद की गई है.
  • DCP, उत्तरी दिल्ली राजा बंठिया ने कहा कि यहां ड्रग डीलरों के खिलाफ नहीं बल्कि ड्रग्स खरीददारों पर भी एक्शन हुए हैं. कई लोगों पर केस दर्ज हुए.

लेकिन नशा और उसका तरीक़ा लगातार बदल रहा है. कुछ दवाओं का इस्तेमाल भी अब नशे के तौर पर होने लगा है और कुछ नशे को केमिकल के ज़रिए और जानलेवा बनाया जा रहा है. ऐसे ही कुछ दवा हैं जिनको नशे के तौर पर इस्तेमाल करने का ट्रेंड बढ़ रहा है.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: क्या आप दुनिया के पहले Emoji के बारे में जानते हैं?