बर्ड फ्लू को लेकर NDMC का आदेश, दिल्ली में जीवित मुर्गा-मुर्गियां, चिकन नहीं बिकेंगे

मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम कड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने चिकन की बिक्री पर बैन लगा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने यह बैन लगाया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू (Delhi Bird Flu) का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक, भोपाल भेजे गए 8 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र समेत अब तक 9 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम कड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने चिकन की बिक्री पर बैन लगा दिया है.

दिल्ली में सौ से अधिक पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं

आदेश के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने अधीन आने वाली सभी मीट की दुकानों और मीट की प्रोसेसिंग इकाइयों या किसी भी अन्य स्थान पर जीवित मुर्गा व मुर्गियां इत्यादि रखने उनका क्रय विक्रय करने तथा उनके मांस की प्रोसेसिंग पैकेजिंग और बिक्री करने पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरी तरह से बैन कर दिया है.

Video: Bird Flu: बर्ड फ्लू क्या है, कैसे फैलता है, अंडे और चिकन खाएं या नहीं?

Featured Video Of The Day
Jharkhand के दूसरे दौर की 38 Seats पर NDA और महागठबंधन दोनों ने लगाया जोर, किसका साथ देंगे Voters?
Topics mentioned in this article