दिल्ली: पहले सुंदर नगरी में की युवती की हत्या,फिर छावला में फेंका शव, ऐसी सुलझी हत्या की गुत्थी

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी के शव को जानबूझकर छावला में फेंगा गया है. उनका आरोप है कि बॉडी को डंप करने के लिए उसके गले से पत्थर बांधकर फेंका गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने सुंदर नगरी इलाके में युवती की हत्या मामले को सुलझा लिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने युवती की सुंदर नगरी में हत्या की थी जबकि उसके शव को द्वारका के छावला में ले जाकर फेंक दिया था.पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के अनुसार जिस युवती की हत्या की गई है वो पहले कॉल सेंटर में जॉब करती थी. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी उसी इलाके में रहता है जहां यह युवती रहती थी. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आसिफ और जुबैर के तौर पर की है. दोनों आरोपी टेक्सी चलाते हैं. 

इस घटना को लेकर परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी के शव को जानबूझकर छावला में फेंगा गया है. उनका आरोप है कि बॉडी को डंप करने के लिए उसके गले से पत्थर बांधकर फेंका गया था.लेकिन कई दिनों के बाद जब बॉडी पानी में फूलकर बाहर आई तब पुलिस को पता चला. फिर परिवार वालों को 19 मार्च बुधवार को पहचान के लिए जाफरपुर के राव तुलाराम हॉस्पिटल में बुलवाया गया. जहां उन्होंने अपनी बेटी की बॉडी की पहचान की.

परिवार वालों का आरोप है कि जब लड़की लापता हुई थी. उसी दिन वह अलग-अलग तीन थाना में भटके थे. तब जाकर सीमापुरी थाना में पुलिस ने मिसिंग का मामला दर्ज किया. परिवार वाले गुरुवार सुबह राव तुलाराम हॉस्पिटल पहुंच गए. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को शव दे दिया गया है. परिवार वालों का कहना है कि लड़की पर दोस्ती करने और शादी करने के लिए दबाव डाला जा रहा था. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Vijay Thalapathy ने कर दी बड़ी गलती या MGR की तरह रचेंगे इतिहास, समझिए | Tamil Nadu | EXPLAINER
Topics mentioned in this article