दिल्ली में जानिए कहां और कैसे 300 गाड़ियां जलकर हो गईं खाक!

सूत्र ने बताया कि पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. सूत्र ने बताया कि जांच दल सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में स्थित एक पुलिस 'मालखाना' में रविवार तड़के आग लग गई, जिससे 150 से अधिक वाहन जल गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि आग तड़के करीब 4:30 बजे लगी और इस बारे में सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने के लिए दमकल की कुल सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी.

पुलिस ने बताया कि आग पर सुबह छह बजकर 20 मिनट तक काबू पा लिया गया. एक पुलिस सूत्र के अनुसार, आग में 150 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन शामिल थे.

सूत्र ने बताया कि पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. सूत्र ने बताया कि जांच दल सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Mann Ki Baat के 124वें Episode में PM Modi का खास संदेश 'इतिहास से लेकर विज्ञान तक...' | ISRO