दिल्‍ली : फर्जी आर्म्‍स लाइसेंस मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस हिरासत से भागा, एसआई और कांस्‍टेबल सस्‍पेंड

पुलिस हिरासत से आरोपी के फरार होने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना 6 अक्टूबर की बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी के साइबर थाना साउथ ईस्ट बदरपुर से गुरुवार को पुलिस कस्टडी से एक मुलजिम भाग निकला. इस मामले में डीसीपी ने एसआई और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस हिरासत से आरोपी के फरार होने का CCTV फुटेज भी सामने आया है. घटना 6 अक्टूबर की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, साउथ ईस्ट पुलिस ने फर्जी आर्म्स लाइसेंस के एक मुकदमे में गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी अभिषेक सिन्हा को गिरफ्तार किया गया था. वह गुरुवार शाम को मेडिकल के लिए ले जाते वक्त साउथ ईस्ट जिले के साइबर पुलिस स्टेशन से फरार हो गया. साउथ दिल्‍ली डीसीपी ने इस मामले में एक एसआई और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

* "'राम-कृष्ण को नहीं मानूंगा' शपथ पर घिरे दिल्ली के मंत्री, BJP ने साधा निशाना तो AAP ने किया पलटवार
* ज्ञानवापी मामला : कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई

"वाराणसी : ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: Champions Trophy के महामुकाबले को लेकर 'Bharat Army' ने क्या कहा?