दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,मधु तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव और रवि झा बने विशेष सचिव

रिपोर्ट के मुताबिक, अजीमुल हक़ को वफ्फ बोर्ड का CEO बनाया गया है. वहीं सचिन राना को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ जलबोर्ड का सदस्य प्रशासनिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मधु रानी तेवतिया को  मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव बनाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मधु रानी तेवतिया आईएस अधिकारी हैं. वहीं रवि झा (IAS) का आबकारी सचिव से तबादला करके मुख्यमंत्री के विशेष सचिव बनाया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, अजीमुल हक़ को वफ्फ बोर्ड का CEO बनाया गया है. वहीं सचिन राना को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ जलबोर्ड का सदस्य प्रशासनिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

पूरी कहानी जानिए

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव 2008 बैच की AGMUT कैडर की IAS मधु रानी तेवतिया को बनाया गया है. दिल्ली के गोल मार्केट केंद्रीय विद्यालय की पढ़ी मधु रानी तेवतिया तेज़तर्रार, गंभीर और ईमानदार आईएएस अधिकारी के तौर पर गिनती होती है…महिला होने के नाते और दिल्ली के बारे में उनकी समझ को देखते हुए उनको ये ज़िम्मेदारी मिली है.

IAS बनने से पहले मधु रानी तेवतिया होमियोपैथिक डाक्टर थीं फिर मैनेजमेंट की डिग्री ली…लेकिन वो सबसे ज़्यादा सुर्खियों में तब आईं जब उनके पति IPS अधिकारी नरेंद्र सिंह की 2012 में मुरैना में स्थानीय खनन माफिया ने हत्या कर दी…मधु रानी तेवतिया ने पति की हत्या की CBI जांच की मांग की थी…नरेंद्र सिंह की 2009 में मधु रानी तेवतिया से शादी हुई थी..जब उनके पति नरेंद्र सिंह की हत्या हुई थी, उसी के कुछ दिन बाद उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था.

पति की हत्या के बाद हुआ था कॉडर चेंज

पति की हत्या के बाद स्पेशल केस मानते हुए केंद्र सरकार ने कैडर चेंज करने की अनुमति दी थी. MP कैडर से AGMUT कैडर में शिफ्ट हुई थीं.

Featured Video Of The Day
Punjab, Jammu Kashmir और Himachal Pradesh में Rescue के लिए उतरी Air Force | Delhi | Floods