दिल्ली में शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, ट्रेवल बसों से इंदौर भेजी जा रही थी पेटियां

पुलिस ने जब पार्सल खोल कर देखा तो उन्हें महंगी शराब की बोतलें मिलीं. जिसकी कुल कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस ने ट्रेवल कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी इलाके से डेढ़ लाख की महंगी शराब बरामद कर एक ट्रेवल कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. मैनेजर दिल्ली से इंदौर जाने वाली वॉल्वो बस से शराब की तस्करी करवा रहा था. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी एन्टो अल्फोंस के मुताबिक, तीस हजारी चौकी के पुलिसकर्मियों ने इलाके में एक बस में कुछ संदिग्ध पार्सल चढ़ाते देखा, तो उन्होंने ट्रेवल कंपनी के मैनेजर से इसके बारे में पूछा. लेकिन वह कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया कि ये पार्सल किसके हैं.

शराब के नशे में पुलिस को फोन कर दी पीएम को मारने की धमकी, हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने जब पार्सल खोल कर देखा तो उन्हें महंगी शराब की बोतलें मिलीं. जिसकी कुल कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है. पुलिस ने जब ट्रेवल कंपनी के मैनेजर श्याम सोनी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये शराब मध्य प्रदेश जा रही थी, क्योंकि दिल्ली और हरियाणा के मुकाबले वहां शराब काफी महंगी है. वहां शराब पर एक्साइज ड्यूटी भी ज्यादा है. ये बस दिल्ली से इंदौर जानी थी, पुलिस पता लगा रही है इस तरह से कितनी बार शराब दिल्ली से मध्य प्रदेश ले जाई गई थी.

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article