कांवड़ यात्रा एक पर्व, कांवड़ियों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध: सीएम रेखा गुप्‍ता

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक पर्व है. दिल्ली आने वाले और दिल्ली से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों का स्वागत करना उनके विश्वास का सम्मान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुख्‍यमंत्री ने शिविर में जाकर कई कांवड़ियों से बातचीत की. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पंजाबी बाग समेत अन्य कांवड़ शिविरों का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
  • दिल्ली सरकार कांवड़ियों को गंगाजल से भरा कंटेनर और पर्यावरण अनुकूल जूट बैग वितरित करेगी.
  • लगभग 5 लाख कांवड़ियों को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को दिल्ली के पंजाबी बाग और अन्य शिविरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शिविरों में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की और वहां मौजूद कांवड़ियों से बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ऐलान किया कि दिल्ली सरकार कांवड़ियों को गंगाजल से भरा कंटेनर और एक जूट बैग वितरित करेगी. इस योजना का लाभ लगभग 5 लाख कांवड़ियों को मिलने की उम्मीद है.

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा, “कांवड़ यात्रा एक पर्व है. दिल्ली आने वाले और दिल्ली से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों का स्वागत करना उनके विश्वास का सम्मान है.”

कांवडियों को सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध: सीएम

साथ ही उन्‍होंने कहा, “हमारी तैयारियों से उन्हें सहूलियत मिलेगी और वे सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. दिल्ली सरकार की ओर से हम हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

मुख्‍यमंत्री ने शिविर में जाकर कई कांवड़ियों से बातचीत की. एनडीटीवी से बात करते हुए एक कांवड़िये ने कहा कि उन्हें शिविर के अंदर की व्यवस्था अच्छी लगी. पानी, सफाई और बिजली की सुविधा संतोषजनक है.

हालांकि एक अन्य कांवड़िये ने दिल्ली में ट्रैफिक से जुड़ी परेशानी का ज़िक्र किया और कहा कि “दिल्ली में प्रवेश करते ही कई जगहों पर जाम में फंसना पड़ा. सरकार को चाहिए कि यातायात प्रबंधन बेहतर करे, ताकि कांवड़ियों को तकलीफ़ न हो.”

दिल्‍ली में 374 कांवड़ समितियों को दिया अनुदान 

मुख्यमंत्री ने बताया कि कांवड़ियों को जो बैग दिए जाएंगे, वे जूट से बने होंगे और यह पर्यावरण के अनुकूल हैं. उन्‍होंने कहा, “यह एक बड़ा कदम है, जिससे हम दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं.”

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने 374 कांवड़ समितियों को अनुदान दिया है और हर शिविर में बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, शौचालय, सफाईकर्मी आदि की व्यवस्था की गई हैं.

सीएम ने कहा कि उन्हें कांवड़ समितियों से सहायता राशि बढ़ाने का सुझाव मिला है, जिसे सरकार जल्द लागू करेगी.

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Akhilesh Yadav की मोर्चाबंदी को UP में BJP ने दे दिया नया एंगल
Topics mentioned in this article