'मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने अपनी बेफिक्री खोई, जानिए CM रेखा गुप्ता ने ऐसा क्‍यों कहा

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना को पहली कैबिनेट पास किया गया, जिसके तहत बुजुर्गों का 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा. इस योजना के लिए साढ़े तीन लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और साढे़ छह हज़ार लोग इसका लाभ ले चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीते दस साल संघर्ष के थे, हम सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते थे...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर '100 दिन सेवा कार्यक्रम' में अभिनेता अनुपम खेर के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी बेफिक्र और शरारत खो दी है. अब मुख्यमंत्री के तौर पर सोचकर बोलना पड़ता है. साथ ही आम आदमी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि वो उस पार्टी का नाम भी नहीं लेना चाहती हैं. 

दिल्‍ली की विविधता को लेकर मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा, 'अगर आप देखें, तो दिल्ली एक मिनी इंडिया है. यहां हर प्रांत के लोग बसते हैं. इसीलिए दिल्ली का अपना कोई खास कल्चर नहीं है. सारे देश की अनेकता ही दिल्ली का कल्चर है. हमने फ़ैसला किया कि हर राज्य का राज्य दिवस मनाएंगे. ऐसे हर राज्‍य के लोगों को सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा.' 

लंबे संघर्ष के बाद बीजेपी को दिल्‍ली की सत्‍ता हासिल हुई है. संघर्ष के दिनों का जिक्र करते हुए रेखा गुप्‍ता ने कहा, 'बीते दस साल संघर्ष के थे, हम सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते थे... लड़ते थे. रामलीला मैदान से शुरू हुए आंदोलन से सभी जुड़े... जो लोग कहते थे कि हम सत्ता का लाभ उठाने के लिए नहीं हैं, लेकिन एक जगह से दूसरी जगह सत्ता के लिए घूमते रहे. शीशमहल में लाखों के पर्दे लगाकर मनपसंद न्यूज़ देखते थे.'

Advertisement

दिल्‍ली के लिए बन रही नीतियों के बारे में सीएम रेखा गुप्‍ता ने बताया, 'हम ऐसी नीति बना रहे हैं, जिससे लोगों को फ़ायदा पहुंचे. पिछली सरकारों ने यमुना की सफ़ाई, कूड़े के पहाड़ ख़त्म करने और प्रदूषण कम करने पर काम नहीं किया. लेकिन हम इन सभी समस्‍याओं को हल करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसके परिणाम जल्‍द नजर आएंगे. हमने जनता से जो भी वादे किये हैं, उन्‍हें पूरा करके रहेंगे.' 

Advertisement

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना को पहली कैबिनेट पास किया गया, जिसके तहत बुजुर्गों का 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा. इस योजना के लिए साढ़े तीन लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और साढे़ छह हज़ार लोग इसका लाभ ले चुके हैं. दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में भी काफी कमियां है, 20 फ़ीसदी डाक्टर 30 फ़ीसदी नर्सें और 40 फ़ीसदी पैरामेडिक्स कम है.

Advertisement

दिल्‍ली में इन दिनों कहा जा रहा है कि रेखा सरकार झुग्‍गी-बस्तियों पर बुलडोजर चला रही है. लेकिन उन्‍होंने कहा, 'दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. ये विपक्षियों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है. महिला चाहे कोठी की हो या झुग्गी की हो हम उनकी सुरक्षा का दायित्व उठाएंगे. महिला सम्मान योजना के तहत 5100 करोड़ अलॉट किया गया है. पंजाब और दिल्ली में एक रुपये तक नहीं दिया, लेकिन अब दिल्ली में दिया जाएगा. एक-एक योग्य बहन को ये अधिकार मिलेगा, जो 27 साल के जख्म हैं, उन्‍हें मैं पांच साल में भर दूं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pralhad Joshi EXCLUSIVE: 'भारत सिर्फ़ एकमात्र ऐसा देश है जिसने एमिशन का अपना टार्गेट हासिल किया है'
Topics mentioned in this article