गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर बुलाई बैठक, CM रेखा गुप्ता समेत शामिल हुए ये बड़े अधिकारी

शीला दीक्षित की सरकार के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली की मुख्यमंत्री सहित कई गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैठक में कई बड़े अधिकारी शामिल
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली की कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बैठक कर रहे हैं यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हुई है. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद के साथ दिल्ली पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में मुख्य रूप से महिला सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

इस बैठक का क्या मकसद

शीला दीक्षित की सरकार के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली की मुख्यमंत्री सहित कई गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाना है, ताकि कानून-व्यवस्था के संबंध में निर्णय लेने में कोई भी दिक्कत न हो.

दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर चर्चा

इसके अलावा, बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी कि कैसे दिल्ली में कानून-व्यवस्था को बेहतर किया जाए, ताकि यहां के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इससे पहले, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 22 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को तलब कर दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की थी.

Advertisement

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई

इसके साथ ही उन्होंने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अपराध को लेकर दिल्ली में हमें जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करना होगा. दिल्ली में कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी. दिल्ली में हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करे. यह हर पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होनी चाहिए. दिल्ली में चुनाव होने से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठा था. गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Thunang में जब आई तबाही तो Horticultural and Forestery Collage छात्रों ने दिखाया गजब जज्बा