दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल में चल रही थी फिल्म 'छावा', अचानक स्क्रीन में आग लगने से मची अफरा-तफरी

बुधवार को दिल्ली के साकेत में स्थित सिलेक्ट सिटी मॉल में छावा की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक आग लग गई. इससे सिनेमा देख रहे लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छावा की स्क्रीनिंग के दौरान पर्दे पर लगी आग.

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए है. पूरे देश में इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन  इसी दौरान बुधवार को राजधानी दिल्ली में छावा की स्क्रीनिंग के दौरान हॉल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के साकेत में स्थित सिलेक्ट सिटी मॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार शाम 5:44 बजे चलती फिल्म के बीच अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद माल प्रशासन के द्वारा इसकी सूचना दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. आग की सूचना मिलते ही 6 फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से काम करते हुए आग पर काबू पाया.

साकेत के सिलेक्ट सिटी मॉल में लगी आग

जानकारी के अनुसार, आग सिलेक्ट सिटी मॉल में स्थित पीवीआर ऑडी-3 सिनेमाघर के स्क्रीन में लगी थी. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है और सभी लोग सुरक्षित हैं. आग की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना के समय मॉल में ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. 

Advertisement

कई एग्जिट गेट होने से सकुशल निकले लोग

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय PVR स्क्रीन नंबर-3 पर अभिनेता विक्की कौशल की बहुचर्चित फिल्म 'छावा' की स्क्रीनिंग चल रही थी. इस दौरान अचानक से पर्दे पर आग लग गई. जिससे सिनेमा हॉल में मूवी देख रहे लोगों में भगदड़ मच गई. हालांकि सिनेमा हॉल में कई सारे एग्जिट गेट होने के चलते सभी लोग बड़ी आसानी से सिनेमाघर से बाहर निकल गए.

Advertisement

आग पर पा लिया गया काबू, अब स्थिति सामान्य

आग बुझाने के बाद, फायर ब्रिगेड द्वारा स्थिति का निरीक्षण किया गया और मॉल में सुरक्षा उपायों को लेकर अधिकारियों को सूचित किया गया. फिलहाल, मॉल में सामान्य स्थिति बहाल है. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग बहुत ही छोटी थी जिस पर दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में काबू पा लिया.

यह भी पढ़ें - दिल्ली के नांगलोई में लगी भीषण आग, एक शख्स ने दूसरी मंज़िल से कूदकर बचाई जान

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India