फर्श बाजार मर्डर मामला: क्या पहचानने में गलती के कारण हुई हत्या, दिल्ली पुलिस इस नए एंगल की कर रही है जांच

कारोबार सुनील को शुक्रवार को उस समय गोली मार दी गई थी जब वह अपने एक दोस्त के साथ यमुना स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में सुबह की सैर के लिए गए हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फर्श बाजार मर्डर मामले में हुआ बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:

दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में हुए मर्डर की जांच के दौरान अब पुलिस एक नए एंगल की भी जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच के दौरान उन्हें अब शक है कि आरोपियों ने पहचानने में गलती के कारण कारोबारी सुनील जैन की हत्या की है. आपको बता दें कि जिस समय सुनील जैन की हत्या की गई थी उस दौरान उनके साथ सुमिन नाम का शख्स भी उनकी स्कूटी पर ही था. अब सुमित ने पुलिस को जो बताया है उसने सभी को हैरान कर दिया है. सुमित को बताया है कि हत्या वाले दिन दो आरोपी नीले रंग की अपाची बाइक से आए थे. सुमित और सुनील के पास पहुंचने के बाद बाइक पर बैठे एक बदमाश ने पूछा था कि तुम दोनों में से विराट किसका नाम है. इसके बाद सुमित ने बदमाशों को बताया था कि उनमें से कोई विराट नहीं है 

सुमित का कहना है कि इसके बाद ही बदमाशों ने सुनील को गोली मार दी और वहां से फायरिंग करते हुए भागने लगे. सुमित के इस बयान के बाद अब पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि आखिर बदमाश किस विराट को ढूंढ़ रहे थे. और कहीं ये मामला पहचानने में गलती करने का तो नहीं है. 


मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी हत्या

दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने हत्या करने के दौरान 7-8 राउंड की फायरिंग की गई थी. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने कारोबारी सुनील को चार गोली मारी थी.इस फायरिंग में सुनील की मौत हो गई थी. सुनील बर्तन का व्यापार करते थे. 

यमुना स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में सैर के लिए गए थे सुनील

शाहदरा डीएसपी ने इस हत्याकांड को लेकर बताया था घटना उस समय हुई थी जब बर्तन कारोबारी सुनील अपने साथी सुमित के साथ यमुना स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में सुबह की सैर करने के लिए गए थे. इसी दौरान उनके ऊपर फायरिंग की गई. इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस के पास पीसीआर कॉल आई थी. बाद में जांच में पता चला था कि उन्हें बाइक पर आए दो बदमाशों ने गोली मारी है. 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: सरकार बताए मेरा पति ज़िंदा है या मर गया, पति को खोज रही पत्नी का सवाल
Topics mentioned in this article