प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने का एक ईमेल मिला है. साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी का कहना है कि ईमेल की जांच की जा रही है. जिले की साइबर टीम मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस को यह किसी की शरारत प्रतीत हो रही है, हालांकि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार बीआरटी रोड, सादिक नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के आधिकारिक ईमेल ID पर शुक्रवार को ईमेल मिला कि स्कूल के परिसर में बम है. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड को लेकर डिफेंस कॉलोनी थाने का अमला मौके पर पहुंचा. स्कूल को खाली कराकर सघन तलाशी ली गई लेकिन लेकिन कोई बम नहीं मिला. साइबर टीम द्वारा ईमेल की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Updates: अब खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध? | NDTV India