दिल्ली में पुलिस और गैंगस्टर काला जथेड़ी गैंग के मुठभेड़, दो बदमाश घायल 

दिल्ली के द्वारका में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए, जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर
नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका इलाके में  पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस के अनुसार जिन बदमाशों से मुठभेड़ हुआ है वो जथेड़ी गैंग के शार्प शूटर हैं. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इन दोनों गिरफ्तार बदमाशों पर कई मामले भी दर्ज हैं. 

काला जठेड़ी कौन है?

काला जठेड़ी का नाम अपराध की दुनिया में मशहूर है. दिल्ली-हरियाणा उत्तराखंड में वह वारदातों को अंजाम देता है वह भी विदेश में बैठे-बैठे. फिलहाल कहा जा रहा है कि वह दुबई के किसी ठिकाने पर मौजूद है. कई बड़े गैंगस्टर इन दिनों जेल में बंद है तो इसलिए काला जठेड़ी दिल्ली में भी अपनी पैठ बड़ा रहा है. लॉरेंस विश्नोई गैंग को भी इन दिनों वही चला रहा है. काला और विश्नोई को करीब लाने वाला कपिल सांगवान भी लंदन में बैठकर गैंग चला रहा है.

बताया जा रहा है कि काला जठेड़ी उर्फ संदीप ने हरियाणा के सोनीपत से 12वीं तक की पढाई की. उसके बाद वह केबल ऑपरेटर का काम करता था. इसके बाद रोहतक में एक लूट के दौरान उसने हत्या को अंजाम दिया और फिर वह जुर्म की दुनिया में एक के बाद एक अपराध करता गया. वह विदेश में बैठकर अपने गुर्गों से यहां अपराधों को अंजाम दिलवाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Government Jobs: 15 हजार पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा दिए कैसे हासिल करें जॉब, यहां जानें
Topics mentioned in this article