दिल्ली पुलिस और राजेश बवानिया गैंग के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश हुए अरेस्ट

इस मुठभेड़ में एक बदमाश मनबीर उर्फ रेंचो को गोलियां भी लगी हैं. दोनों तरफ से करीब 5 राउंड फायरिंग हुई है. एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में पिछले कुछ समय से मुठभेड़ों की लगातार खबरें सामने आ रही हैं...
नई दिल्ली:

दिल्ली के आउटर नार्थ जिले के बवाना थाने की पुलिस (Delhi Police) और राजेश बवानिया गैंग के बदमाशों के बीच आज सुबह 7 बजे एनकाउंटर हुआ है. इसमें तीन बदमाश मनबीर, मदन और नरेश गिरफ्तार हुए हैं. एक बदमाश  मनबीर उर्फ रेंचो को गोलियां भी लगी हैं. दोनों तरफ से करीब 5 राउंड फायरिंग हुई है. एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं. सभी बदमाशों पर हत्या और दूसरे आपराधिक मामले दर्ज हैं.  बता दें कि एक दिन पहले भी दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई थी. ये मुठभेड़ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में हुई थी, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और एक नाबालिग समेत कुल 3 लोग पकड़े गए थे.

पुलिस के मुताबिक- बीती रात जब पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार 3 लड़के संदिग्ध हालात में घूमते दिखे जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो रुकने की बजाय वो भागने लगे. पुलिस टीम ने उनका पीछा कर उन्हें एम्स के पास रोक लिया. इसी बीच बाइक पर सवार एक लड़के ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक शख्स के दाहिने पैर में गोली लग गई. बाद में उसकी पहचान अभी सौरव के तौर पर हुई,जबकि उसके साथी गुरदेव सिंह और एक नाबालिग भी पकड़ा गया, पुलिस को आरोपियों के पास से 2 देशी कट्टे और कारतूस भी मिले हैं.

अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में भी रोहिणी के अमन विहार इलाके से मुठभेड़ की खबर आई थी, यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. एनकाउंटर के दौरान कई राउंड गोलियां चलीं. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश ढेर कर दिया गया था. बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे.

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav vs Pawan Singh | 'एक बीवी' के जवाब में पवन सिंह का पलटवार
Topics mentioned in this article