दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच देर रात हुई मुठभेड़, एक जवान घायल

दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि लूट में शामिल हुए बदमाश तिलक नगर इलाके में घर में छिपा हुआ है. पुलिस टीम बनाकर वहां पहुंची और बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर में बदमाश को पकड़ लिया गया है लेकिन इस दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल को गोली भी लग गई. जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर गुरुवार रात को हुआ है. दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि लूट में शामिल हुए बदमाश तिलक नगर इलाके में घर में छिपा हुआ है. पुलिस टीम बनाकर वहां पहुंची और बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा. 

हालांकि, सरेंडर करने के बजाए वो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इस दौरान कॉन्स्टेबल संदीप को पेट और पैर गोली लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी स्थिति स्टेबल बनी हुई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. 

पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्रवीर ने अपने बयान में कहा, 'एक आकाश झा मोनू करके व्यक्ति है जिसको पिछले साल मायापुरी से एक मुकदमें में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा भी उसकी कई मुकदमों में संलिप्तता है जिसमें जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर के मुकदमों भी यह संलिप्तत था. नवंबर में यह जेल से बाहर आया तो जानकारी मिली कि इलाके में ये फायरआर्म के साथ घूमता है और लोगों को थमकाता है लेकिन किसी ने लिखित शिकायत नहीं की थी. 

उन्होंने कहा, 'जानकारी का संज्ञान लेते हुए पश्चिमी जिले की ऑपरेशन टीप को इसे ट्रेस करने की जिम्मेदारी दी गई और इस प्रोसेस के दौरान 2 या 3 जगह पर इसके होने की जानकारी मिली थी लेकिन हमें यह वहां मिला नहीं. इसके बाद कल रात को हमें एक पुख्ता इंफॉर्मेशन मिली कि इंद्रा कैंप नंबर पांच की एक झुग्गी में व्यक्ति रह रहा है और जब वहां पर पुलिस पहुंची और अंदर घुसी तो अंदर की तरफ से उसने पुलिस पर फायर किया, जो गोली थी वो हमारे जवान की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. इसके बाद अपराधी के पैर में गोली लगी और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद अब मामले में आगे की जांच की जा रही है.' 

आकाश झा पर लूट, फायरिंग और मारपीट के कई मामलों में शामिल रहा है. इसके अलावा, वह थाना गौतम बुद्ध नगर (यूपी) के गुंडा एक्ट के एक मामले में भी वांछित बताया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action से खफा Owaisi! | CM Yogi | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon