नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन का बदलेगा नाम? भाजपा सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर की ये मांग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन” रखने की मांग करते हुए सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति को राष्ट्र की राजधानी में अमर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक पहल बताया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्‍होंने नई दिल्‍ली और पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशनों के नाम बदलने की मांग की है. अपने पत्र में सांसद खंडेलवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन' और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का आग्रह किया है. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन” रखने की मांग करते हुए चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इसे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति को राष्ट्र की राजधानी में अमर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक पहल बताया है. 

दिल्‍ली सीएम रेखा गुप्‍ता ने भी किया समर्थन

वहीं दूसरी ओर उन्होंने दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का आग्रह किया है. दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी पूर्व में दिल्ली जंक्शन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का समर्थन किया है. 

खंडेलवाल ने बताया कि वो इस संबंध में जल्द ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे और संसद के अगले सत्र में इस विषय को संसद में भी उठाएंगे.  

नागरिकों की भावनाओं होगा सम्‍मान: खंडेलवाल

खंडेलवाल ने वैष्णव को भेजे अपने पत्र में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे प्रमुख, व्यस्ततम और ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है, जो राजधानी के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. इसका नामकरण अटल जी जैसे महान नेता के नाम पर होना न केवल उचित होगा, बल्कि दिल्ली और देश के नागरिकों की भावनाओं का भी सम्मान होगा.

सांसद खंडेलवाल ने यह भी कहा कि जिस प्रकार मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बेंगलुरु में क्रांतिवीर संगोली रायन्ना स्टेशन जैसे प्रमुख स्टेशनों का नामकरण ऐतिहासिक महानायकों के नाम पर किया गया है, उसी प्रकार दिल्ली जैसे राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में स्थित स्टेशन को भी अटल जी जैसे राष्ट्रीय प्रतीक के नाम पर समर्पित किया जाना चाहिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran के Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei शेर की तरह आए सबके सामने, दुश्मन बेचैन | Israel