कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते दिल्ली का तिलक नगर बाजार 27 जुलाई तक बंद

पश्चिमी दिल्ली के अहम बाजार तिलक नगर मार्केट को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोप के चलते बाजार बंद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के चलते तिलक नगर बाजार बंद
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona) के केस कम हो गए हैं. धीरे-धीरे नियमों के साथ बाजार भी खोले जाने लगे हैं. पश्चिमी दिल्ली के अहम बाजार तिलक नगर मार्केट को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोप के चलते बाजार बंद किया गया है. तिलक नगर मार्केट के माल रोड, मेन मार्केट, मंगल बाजार रोड,पुराना मार्केट और फ्रूट मार्केट बंद किया गया है. ये आदेश 27 जुलाई तक के लिए दिए गए हैं. 

देश की राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को कोराना के नए मामलों की संख्‍या अब काफी कम हो गई है दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में आए 49 नए मामले आए जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है.24 घंटे में कोरोना से 1 मौत दर्ज हुई, इसके साथ ही कोरोना से दिल्‍ली में हुई मौतों का आंकड़ा 25,040 हो गया. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या इस समय 585 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 176 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 11वें दिन 0.04 फीसदी रही जबकि रिकवरी दर लगातार सातवें दिन 98.21 फीसदी रही.

गुरुवार को 24 घंटे में सामने आए 49 केस को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,35,720 पहुंच गया है.पिछले 24 घंटे में 29 मरीज डिस्चार्ज हुए और डिस्‍चार्ज मरीजों का कुल आंकड़ा 14,10,095 हो गया है. 24 घंटे में हुए 58,502 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,30,43,445(RTPCR टेस्ट 45,892 एंटीजन 12,610) है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 388 जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG
Topics mentioned in this article