इश्‍क या पागलपन! एकतरफा प्यार में पड़कर लड़की पर की फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 21 जुलाई को मुखर्जी नगर इलाके में सूचना मिली कि एक लड़की को किसी ने गोली मार दी है. पूछताछ करने पर पता चला कि 21 साल की लड़की को हिन्दू रॉव अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसको 2 गोलियां लगी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आरोपी को दिल्ली के विश्वास नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक सिरफिरे शख्स ने एक लड़की पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पीड़ित को 2 गोलियां लगी और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अनुसार, आरोपी ने एकतरफा प्यार में वारदात को अंजाम दिया. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक 21 जुलाई को मुखर्जी नगर इलाके में सूचना मिली कि एक लड़की को किसी ने गोली मार दी है. पूछताछ करने पर पता चला कि 21 साल की लड़की को हिन्दू रॉव अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसको 2 गोलियां लगी हैं. दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.

पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान आरोपी की पहचान दीपक भाटी के तौर पर हुई. पुलिस ने उसके ग़ाज़ियाबाद के लोनी के घर में छापेमारी की, हालांकि वो वहां नहीं मिला. इसके बाद उसे दिल्ली के विश्वास नगर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी दीपक भाटी ने खुलासा किया कि वह पीड़िता के साथ एकतरफा प्रेम प्रसंग में था लेकिन पीड़िता उससे बच रही थी. इससे उसे गुस्से में आ गया.  इसके बाद उसने पीड़िता पर मुखर्जी नगर इलाके में देशी पिस्टल से गोली चला दी, इसके बाद वह अपनी बाइक से मौके से फरार हो गया. 24 साल का दीपक भाटी एक पेपर बनाने वाली फैक्टरी में काम करता है. 

* द्रौपदी मुर्मू की जीत में हुई क्रॉस वोटिंग ने खोली विपक्षी एकता की पोल
* दिल्ली के LG ने केजरीवाल सरकार की शराब नीति की CBI जांच की सिफारिश की
* सीएम योगी से मुलाकात के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा वापस लिया

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR: वोटर लिस्ट विवाद पर Gaurav Gogoi ने CEC को निशाने पर लिया