दिल्ली में लड़की को पांचवीं मंजिल से फेंका, पिता बोले- 'नेहा आरोपी को राखी बांधती थी'

पीड़िता के पिता ने यह भी कहा कि उसने उनको भी धक्का दिया था. पिता का कहना है कि नेहा तौफीक को राखी बांधती थी और करीब तीन साल से परिवार तौफीक को जनता है. नेहा अब तौफीक से बात नहीं करना चाहती थी फिर भी वो उसे परेशान करता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली के ज्योतिनगर में नेहा नाम की लड़की की हत्या

दिल्ली के ज्योति नगर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां 19 साल की नेहा को तौफीक नाम के शख्स ने पांचवीं मंजिल से धक्का दे दिया. इसके बाद घायल हुई नेहा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लड़की की मौत हो गई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उसने उन्हें भी धक्का दिया था. नेहा करीब 3 साल से तौफीक को जानती थी और उसे भाई कहती थी, लेकिन तौफीक कुछ समय से नेहा से शादी की जिद करने लगा.नेहा ने इसका विरोध किया तो उसने नेहा की जान ही ले ली.

नेहा के गले पर थे निशान- मां

नेहा की मां ने कहा कि सबने उसे देखा कि बुर्के में था. नेहा को जब अस्पताल लेकर गए तो उसके गले पर निशान थे. चुन्नी से उसका गला घोंटा. जब शोर सुना आसपास के लोगों ने उसे पांचवी मंजिल से फेंक दिया. लोगों को उसकी चीख पुकार सुनाई दी, लेकिन अफसोस है कि पहली मंजिल पर हम थे नहीं सुना. हमें बहुत दुख है, पुलिस जल्दी उसे पकड़कर एक्शन ले.

इसी घर की पांचवीं मंजिल से नेहा को फेंका था...

नेहा को धमकी देता तौफीक

पिता ने बताया कि तौफीक उस पर बातचीत का दबाव बना रहा था, लेकिन वह उससे परेशान हो गई थी और बात नहीं करना चाहती थी. वह नेहा को धमकी भी देता था.पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी तौफीक मुरादाबाद का रहने वाला है और आरोपी फरार है.इस मामले में धारा 109(1)/351(2) बीएनएस के तहत ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सबूत और सुराग इकट्ठा कर आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें लगा दी हैं.

नेहा की मौत के बाद पूरे इलाके में आक्रोश

नेहा की मौत के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है. इस वजह से इलाके में पुलिस और अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है. माहौल को देखते हुए मृतक नेहा की लाश को तुरंत घर से श्मशान घाट के लिए भारी फोर्स के बीच ले जाया गया. लोगों ने अंतिम यात्रा में नारे भी लगाए.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बुरा फंसा Maulana Tauqeer, अगर Yogi की पुलिस ने ये File खुलवाई तो नपेगा! UP