दिल्ली : अपनी शादी के कार्ड बांटने गया था युवक, कार में आग लगने से हुई मौत

पीड़ित के जीजा योगेश के अनुसार वह और अनिल साथ में काम करते थे. उन्होंने कहा, "अनिल की शादी 14 फरवरी को मेरी बहन से होनी थी... हमें उसकी मौत की जानकारी बीती रात को मिली है लेकिन हमें अभी तक नहीं पता चल पाया है कि आखिर कार में आग कैसे लगी." 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में शनिवार रात को अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे एक व्यक्ति की कार में आग लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना गाजीपुर के बाबा बैंक्वेट हॉल के पास की है. पुलिस के मुताबिक कार में आग लगने के कारण पीड़ित की कार के अंदर ही जलने की वजह से मौत हो गई. 

घटनास्थल के दृश्यों से पता चलता है कि वैगन-आर पूरी तरह जल गई है. खासतौर पर कार का चालक वाला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है. अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के नवादा की रहने वाले पीड़ित की 14 फरवरी को शादी होनी थी. पीड़ित के बड़े भाई सुमित ने कहा, "वो दोपहर में अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए गया था. हालांकि, जब वो देर रात तक वापस नहीं लौटा तो हमने उसे कॉल करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. रात को लगभग 11-11.30 बजे पुलिस ने हमें कॉल किया और घटना की जानकारी दी और बताया कि अनिल अस्पताल में है."

पीड़ित के जीजा योगेश के अनुसार वह और अनिल साथ में काम करते थे. उन्होंने कहा, "अनिल की शादी 14 फरवरी को मेरी बहन से होनी थी... हमें उसकी मौत की जानकारी बीती रात को मिली है लेकिन हमें अभी तक नहीं पता चल पाया है कि आखिर कार में आग कैसे लगी." 

कार में आग लगने के कारणों के बारे में अबतक पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. 

गौरतलब है कि पिछले महीने एक अन्य घटना में, दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पार्किंग विवाद के चलते अपने पड़ोसी की कार में आग लगा दी था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुख्य आरोपी राहुल भसीन का रंजीत चौहान के साथ पार्किंग को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. इसी तरह के एक विवाद के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चौहान की कार में आग लगाने का फैसला किया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Featured Video Of The Day
NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने Rahul Gandhi पर क्या कहा?