दिल्ली में ठंडी हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में फरवरी में पड़ी गर्मी के बाद लगने लगा था कि ठंड जा चुकी है. लेकिन मार्च में मौसम कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में चल रही तेज हवाएं
नई दिल्ली:

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है. बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है. इससे दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं. बीते दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिल्ली-एनसीआर में चल रही ठंडी हवाएं

मौसम विभाग ने उत्तरपश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था. हुआ भी वैसा ही, दिल्ली में आज तेज हवाएं चल रही है. इसके साथ ही आईएमडी की तरफ से बताया गया कि इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है. दोपहर तक उत्तरपश्चिम दिशा से हवा की गति 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होने के आसार हैं. ‘स्काईमेट' ने कहा कि शुक्रवार से हवा की गति कम हो जाएगी, जब तापमान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगा.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने कहा कि आज दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, तीन मार्च को दिल्ली और एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई. इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. चार मार्च से न्यूनतम तापमान में गिरावट और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई.

आने वाले दिनों में क्या रंग दिखाएगा मौसम

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश और बर्फबारी के कारण इस बदलाव का सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र हिमाचल और उत्तराखंड के नजदीक होने के कारण इन क्षेत्रों में अचानक आ रहे मौसम परिवर्तन से दिल्ली में ठंड फिर से लौटी है. इस सप्ताह पूरे एनसीआर में मौसम का मिजाज मिला-जुला रहने की संभावना है. जहां एक तरफ हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है, वहीं तेज हवाएं और कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 6 और 7 मार्च को भी हल्का कोहरा रहेगा और तापमान में मामूली बदलाव की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya ने Premanand Maharaj को क्यों दे खुली चुनौती? 'संस्कृत में एक अक्षर बोलकर दिखाओ'