बारिश के बाद दिल्ली में बढ़ेगा गर्मी का सितम; जानें दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल

दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश से मौसम हल्का ठंडा जरूर हुआ था, लेकिन अब मौसम गर्म होता जाएगा. आने वाले दिनों में कब कैसा मौसम रहेगा, जानिए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में बढ़ेगी सूरज की तपिश
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. कभी बादल तो कभी कड़ी धूप. दिन भर मौसम तेज हवाओं के साथ अजीब रंग दिखाता रहा. कल बारिश की वजह से तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट रही. लेकिन अब शुक्रवार के दिन से मौसम में फिर से बदलाव आने की पूरी गुंजाइश है. इसका मतलब ये है कि अब गर्मी बढ़ने लगेगी. दिल्ली के कई हिस्सों में बीते दिन की सुबह हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.9 डिग्री अधिक है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.2 डिग्री अधिक है.

दिल्ली के मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शुक्रवार सुबह हल्की धुंध छायी रह सकती है. आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इसके बाद 22 और 23 फरवरी को आसमान साफ रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक रह सकता है. 24 से 26 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री तक रह सकता है.

दो हफ्तों बाद बारिश

स्काईमेट के अनुसार दिल्ली में करीब दो हफ्तों बाद बूंदाबांदी हुई है, हल्की बारिश अब रुक चुकी है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है. जिसका असर दिल्ली में होता नहीं दिख रहा. हालांकि महीने के आखिर में जरूर बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके बाद फिर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 24 या 25 फरवरी के आसपास उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है. हालांकि, अभी इसके बार में कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है. दिल्ली में फरवरी के अंतिम दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Mukesh Sahni नाराज, नए विवाद का आगाज! | Bihar Chunav | VIP | Top News
Topics mentioned in this article