राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला सामने आया है (फाइल फोटो )
नई दिल्ली:
हाईसिक्युरिटी वाले राष्ट्रपति भवन (President House)की सुरक्षा में चूक (Security lapse) का गंभीर मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा में चूक यह मामला दो दिन पहले का है जब एक लड़का और एक लड़की रात के समय गाड़ी से राष्ट्रपति भवन में दाखिल हो गए. हालांकि बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. काफी देर पूछताछ करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही नशे में थे. लड़के का नाम मोहित बताया गया है और उसकी उम्र 25 वर्ष है.सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों से लंबी पूछताछ की है.
Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?