हथियार तस्कर सलीम पकड़ा गया, जानें क्यों है हर गैंगस्टर की पहली पसंद; जिगाना पिस्टल से है खास कनेक्शन

सलीम अहमद दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला है. हथियारों की दुनिया में उसे सलीम पिस्टल कहा जाता है. वह भारत का एक बड़ा और नामी अवैध हथियार तस्कर है. गैंगस्टरों को आधुनिक और विदेशी हथियार सप्लाई करने की शुरुआत इसी ने की थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
देश का बड़ा आर्म्स सप्लायर सलीम अहमद गिरफ्तार.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़े अवैध हथियार तस्कर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है.
  • सलीम ने भारत में पहली बार तुर्की की जिगाना पिस्टल की तस्करी की शुरुआत की थी, जो गैंगस्टरों में लोकप्रिय है.
  • जिगाना पिस्टल में एक बार में पंद्रह गोलियां चलती हैं, इसका वजन हल्का और फायरिंग स्मूथ होती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश के बड़े आर्म्स सप्लायर को धर दबोचा (Arms Smuggler Arrested) है. सलीम नाम के आर्म्स सप्लायर को पिस्टल के साथ नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. भारत में ज़िगाना पिस्टल पहली बार सलीम ही लेकर आया था. बता दें कि ज़िगाना वही पिस्टल है, जिससे बाबा सिद्दीकी, सिद्दू मुसेवला, अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या की गई थी. सलीम पर देश में बड़े गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है. सलीम पाकिस्तान समेत दूसरे देशों से हथियार मांगवाता था. दाऊद की डी कंपनी से भी उसके संबंधों का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें- मांगी माफी, लेकिन तेवर तीखे... रैपिडो ड्राइवर का मजाक उड़ाने और बॉडी शेमिंग करने वाली महिला ने दी सफाई

हथियारों की दुनिया का बड़ा सप्लायर गिरफ्तार

सलीम अहमद दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला है. हथियारों की दुनिया में उसे सलीम पिस्टल कहा जाता है. वह भारत का एक बड़ा और नामी अवैध हथियार तस्कर है. गैंगस्टरों को आधुनिक और विदेशी हथियार सप्लाई करने की शुरुआत इसी ने की थी. करीब 5 साल पहले दिल्ली पुलिस ने इसे 26 विदेशी पिस्टल और 800 कारतूस के साथ पकड़ा था. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह विदेश चला गया और वहीं से अब भी हथियारों का नेटवर्क चला रहा है.

Advertisement

सलीम पहली बार भारत लाया था जिगाना पिस्टल

सलीम पिस्टल ने ही पहली बार भारत में तुर्किये की बनी जिगाना पिस्टल की तस्करी शुरू की थी. इसमें बुलंदशहर के खुर्जा के दो भाई रिजवान और कुर्बान ने इसकी मदद की. पांच-छह साल पहले ये तीनों नेपाल के रास्ते जिगाना पिस्टल भारत लेकर आए थे. इसके बाद ये पिस्टल गैंगस्टरों की पहली पसंद बन गई. इसकी वजह यह है कि इससे एक बार में 15 गोलियां चलती हैं, इसका वजन हल्का है और इसकी मारक क्षमता बेहतरीन है.

Advertisement

जिगाना पिस्टल क्यों है खास?

  • एक बार में 15 गोलियां चलती हैं
  • वजन 1 किलो से कम (720–920 ग्राम)
  • 9 एमएम कैलिबर, 11 अलग वेरिएंट
  • लॉक स्लाइड शॉर्ट रिकॉयल ऑपरेटिंग सिस्टम
  • जल्दी गर्म नहीं होती और फायरिंग स्मूथ होती है

गैंगस्टरों का फेवरेट हथियार सप्लायर है सलीम

हाशिम बाबा गैंग, छेनू गैंग समेत देश के कई बड़े गिरोह सलीम से हथियार लेते रहे हैं.पुलिस की पूछताछ में बाबा के गुर्गे मोनू और शाहबाज कुरैशी ने भी सलीम से हथियार लेने की बात कबूल की थी.

Advertisement

हथियार तस्करी का अनोखा तरीका

पाकिस्तान से जिगाना पिस्टल की खेप पहले नेपाल भेजी जाती है. वहां इसके पार्ट्स अलग कर दिए जाते हैं और कार में छिपाकर इसे भारत लाया जाता है. कार में इसके लिए खास जगह बनाई जाती है. भारत पहुंचने पर पार्ट्स को असेंबल कर दिया जाता है.

Advertisement

अब ड्रोन से तस्करी हथियार तस्करों की पहली पसंद

हथियार तस्करी का अब नया तरीका अपनाया जा रहा है. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पिस्टल पंजाब के बॉर्डर पर गिराई जाती है, फिर वहां से देशभर में सप्लाई होती हैं. ड्रोन से लाई गई पिस्टल नेपाल वाली पिस्टल से सस्ती होती हैं. यहकरीब 4 लाख में मिलती है, जबकि नेपाल से आने वाली पिस्टल 6 लाख तक की पड़ती है. इसी वजह से ड्रोन वाली पिस्टल की मांग ज्यादा बढ़ गई है.

जिगाना पिस्टल से हुई किस-किस की हत्या?

पंजाब में कई गैंगवार और बड़े हत्याकांडों में भी जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा गैंगस्टर ऑस्ट्रिया की ग्लॉक पिस्टल, रूस की एएन-94 और जर्मनी की पी-30 हैंडगन भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जिगाना का क्रेज सबसे ज्यादा है. सलीम पिस्टल के नेटवर्क ने भारत में अवैध हथियार सप्लाई का एक खतरनाक सिस्टम खड़ा कर दिया था.

Featured Video Of The Day
Elon Musk की Microsoft को धमकी- OpenAI तुम्हें खा जाएगा | Satya Nadella ने दिया जवाब| GPT-5 Vs Grok