सोशल मीडिया पर लहराया हथियार , फैलाया डर-खौफ, दिल्ली पुलिस ने देसी कट्टे संग धर दबोचा

Delhi Cime News: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शिव मंदिर के पास छापा मारा. मौके पर एक संदिग्ध युवक को घेरकर दबोच लिया गया.जांच में पुष्टि हुई कि यही आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला गिरफ्तार.
नई दिल्ली:

दिल्ली का एक लड़का सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर रील्स बना रहा (Weapon Reels On Social Media) था और लोगों में डर और खौफ फैला रहा था. मानो जैसे उसे किसी की न परवाह थी और न ही मन में खौफ. वह सोशल मीडिया पर हथियार की नुमाइश कर खुद को दबंग की तरह पेश करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन अब वह दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी आकाश गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद

आकाश  पर सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर लोगों में दहशत फैलाने का आरोप है. रनहोला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. 11 फरवरी 2025 को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहा है.

सोशल मीडिया पर कर रहा था हथियारों की नुमाइश

सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी शिव विहार, विकास नगर के नाला रोड के पास मौजूद है.  गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शिव मंदिर के पास छापा मारा. मौके पर एक संदिग्ध युवक को घेरकर दबोच लिया गया. जांच में पुष्टि हुई कि यही आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश कर रहा था. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और एक  कारतूस बरामद हुआ. 

पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह के अवैध गतिविधियों में शामिल है या इस तरह की जानकारी रखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar First Phase Voting: Mokama, Mahua, Chhapra सहित तमाम हॉट सीटों का क्या है हाल?
Topics mentioned in this article