Delhi: नशे की हालत में पिता बना हैवान, लकवाग्रस्‍त बेटे को पीट-पीटकर मार डाला

मृतक की बहन रेखा ने बताया कि सुबह जब वह अपने घर आई तो उसका भाई परमजीत घायल अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

Delhi News: दिल्ली के भरत नगर इलाके में एक शख्स ने नशे की हालत में अपने लकवाग्रस्त बेटे की पीट पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी ऊषा रंगनानी के मुताबिक, 9 जनवरी की दोपहर करीब डेढ़ बजे दीप चंद बंधु अस्पताल से भरत नगर थाने में सूचना मिली कि 30 साल का परमजीत बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया है, बाद में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया गया है.

मृतक की बहन रेखा ने बताया कि सुबह जब वह अपने घर आई तो उसका भाई परमजीत घायल अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था. परमजीत ने उसे बताया कि 8 जनवरी की रात पिता शराब के नशे में घर आए थे और लकड़ी के डंडे से परमजीत को बुरी तरह पीटा था. बहन ने आगे बताया कि उसका भाई परमजीत पिछले 14 सालों से लकवाग्रस्त था और बिस्तर पर पड़ा था. आज उसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया. उसके बयान पर थाना भरत नगर में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article