दिल्ली : ‘मानसिक रूप से बीमार’ एक व्यक्ति मयूर विहार मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा, मौत

पुलिस ने कहा कि मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन के स्टेशन नियंत्रक ने फोन पर बताया कि एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म-नंबर एक पर चलती ट्रेन के आगे कूद गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में ब्लू लाइन स्थित मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन पर रविवार को ‘मानसिक रूप से अस्वस्थ' एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के एक पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक अजय लक्ष्मण पाखले प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन के आगे कूद गये.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना की वजह से मेट्रो सेवा में ‘संक्षिप्त विलंब' हुआ, जिसकी वजह से इस लाइन की रेलगाड़ियां प्रभावित हुई. हालांकि, एक यात्री ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि ‘‘मैं अपराह्न एक बजकर 50 मिनट पर नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से राजीव चौक जाने के लिए सवार हुआ था, लेकिन अगले स्टेशन नोएडा सेक्टर 16 पर ही मैं फंस गया.''

उन्होंने बताया, ‘‘कुछ मिनट के बाद घोषणा की गई कि ट्रेन आगे नहीं जाएगी. सभी यात्री इसके बाद ट्रेन से उतर गए और ट्रेन नोएडा की ओर वापस आ गई. अगले 20 से 25 मिनट तक कोई ट्रेन नहीं आई.''

पुलिस ने कहा कि मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन के स्टेशन नियंत्रक ने फोन पर बताया कि एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म-नंबर एक पर चलती ट्रेन के आगे कूद गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि उसके (मृतक के) पिता और बहन को इसकी सूचना दी गई.

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के दौरान यह पाया गया कि व्यक्ति मयूर विहार-1 स्टेशन पर ट्रेन के आगे दोपहर 1:51 बजे कूदा था. मामले में आगे की जांच जारी है.''

पुलिस ने कहा कि पाखले ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर से एमटेक करने के बाद चार साल तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में सेवा दी थी. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने गेल में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम करना शुरू किया, लेकिन वर्ष 2022 में इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से भारत को सबक? जानें- धरती हमें क्या संदेश दे रही है
पूर्व जज को राज्यपाल बनाने पर कांग्रेस ने अरुण जेटली की टिप्पणी के जरिए साधा निशाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama
Topics mentioned in this article