दिल्ली के गांधीनगर इलाके में भीषण आग लग गई है. पुलिस के अनुसार आग लगने की सूचना शाम पौने छह बजे के करीब मिली थी . इसके बाद मौके के लिए दमकल की 35 गाड़ियों को रवाना किया गया. जबकि 150 से ज्यादा दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आग नेहरू गली के जय अंबे दुकान में लगी है. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं.
आग बुझाने के काम में लगे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में दिक्कत इसलिए आ रही है क्योंकि गांधीनगर में गलियां काफी पतली हैं, जिनमें आग बुझाने के सामान के साथ घुस पाना काफी मुश्किल हो रहा है. हालांकि, हमारी टीम पूरी इस कोशिश में जुटी है कि जल्द से जल्द इसे दूसरी इमारतों तक फैलने से पहले रोका जा सके.
बता दें कि दिल्ली में भीषण आग की यह कोई पहली घटना में नहीं है. कुछ समय पहले ही पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक इलाके में दिल्ली नगर निगम (MCD) कार्यालय के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई थी, लेकिन अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. दिल्ली अग्नि शमन (Fire Brigade) सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा था कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर मिली और कुल नौ दमकल वाहनों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया.
इससे पहले दिल्ली के द्वारका में एक इमारत के पार्किंग स्थल में आग लग जाने से पांच लोग मामूली रूप से जल गए थे. दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि रविवार देर रात डेढ़ बजे फोन पर द्वारका की एक इमारत के पार्किंग स्थल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.