दिल्ली: प्रगति मैदान के पास शख्स की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार रोहित और कबीर का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद कबीर ने रोहित का फोन छीन लिया. झगड़ा इतना बड़ा की कबीर ने रोहित के ऊपर चाकू से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली के प्रगति मैदान के पास बुधवार दोपहर भारत मंडपम के गेट नंबर 6 के करीब एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम रोहित है. पुलिस के अनुसार रोहित और कबीर का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद कबीर ने रोहित का फोन छीन लिया. 

झगड़ा इतना बड़ा की कबीर ने रोहित के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोपहर में उन्हें एक शख्स के सड़क पर घायल हालत में पड़े होने की जानकारी मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला की मृतक के ऊपर चाकू से हमला किया गया था. रोहित के शरीर पर 4 से 5 बार वार किया गया था.

जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत 6 टीम बनाई और फिर रोहित के दोस्त शेर उर्फ कबीर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी शेर उर्फ कबीर फ़ूड डिलीवरी बॉय का काम करता है जबकि मृतक रोहित बेरोजगार था. 
 

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाज़ा पर इज़राइल का अगला बड़ा कदम, एक्सक्लूसिव खुलासा! | Israel Gaza News
Topics mentioned in this article