Delhi : एकतरफा प्यार में 11वीं की छात्रा पर कुल्हाड़ी से हमला कर हो गया था फरार, पुलिस ने दबोचा

वारदात के बाद आरोपी पलवल अपनी बहन के घर भाग गया था, पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के मोतीबाग इलाके में एकतरफा प्यार में लड़की के चेहरे पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने पलवल से उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी इंगित सिंह के मुताबिक, आरोपी 21 साल का प्रवीण मोतीबाग के पास झुग्गियों में रहता है, वो अपने पड़ोस में रहने वाली एक 16 साल की लड़की का पिछले कई महीनों से पीछा कर रहा था. पीड़िता 11वीं की छात्रा है. 

जब इस बात का पीड़िता के पिता को पता चला जो कि पेशे से सुरक्षा गार्ड हैं, उन्होंने लड़के की पिटाई कर दी. इसी बात से नाराज आरोपी ने लड़की की हत्या करने की ठान ली. वो करीब 1 महीने पहले आरकेपुरम से कुल्हाड़ी खरीदकर लाया. सोमवार को जब छात्रा अपने घर जा रही थी, तभी आरोपी ने उसके चेहरे पर कुल्हाड़ी मार दी. घायल छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गयी.

चोरी के शक में फार्महाउस मालिक ने युवक को पीटा, फिर कुत्तों ने काटा, सड़क पर हुई मौत

वारदात के बाद आरोपी पलवल अपनी बहन के घर भाग गया था, पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया.

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Rain: पूरी रात बारिश के चलते उफान पर Beas River | Himachal Cloudburst | Weather
Topics mentioned in this article