महिला बैग में हेरोइन से भरे इन कैप्सूल को छिपाकर हिंदुस्तान लाई थी
नई दिल्ली:
देश की राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. IGI एयरपोर्ट पर करीब साढ़े 7 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है. हेरोइन को कैप्सूल में छुपाकर लाया गया था. शारजाह से आई एक विदेशी महिला के बैग से मिले हेरोइन के 107 कैप्सूल मिले हैं. वह बैग में हेरोइन से भरे इन कैप्सूल को छिपाकर हिंदुस्तान लाई थी.यह 1060 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन है. आरोपी महिला को NDPS एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. आIGI Airportरोपी महिला के तार ड्रग तस्करी के एक बड़े इंटरनेशनल गिरोह से जुड़े बताये जा रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Champions Trophy के न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान, Boxing Day Test के लिए क्या है Team India का Plan?