दिल्ली में महिलाओं के लिए 2500 रुपये वाली स्कीम, कल से नामांकन, जानिए क्या है पूरा अपडेट

Delhi Government Women's Scheme: महिला समृद्धि योजना का इंतजार दिल्ली की महिलाओं को चुनाव के बाद से है. महिला दिवस पर इसे लेकर बड़ी तैयारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Government Women's Scheme: दिल्ली सरकार महिला दिवस पर कई ऐलान कर सकती है.

Delhi Government Women's Scheme: कल दिल्ली सरकार महिला समृद्धि योजना के लिए नामांकन शुरू करेगी. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. अभी तक, बीजेपी की इस प्रमुख योजना को कैबिनेट द्वारा पारित नहीं किया गया है. एक बार कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद, पात्रता और अन्य विवरण साझा किए जाएंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और बीजेपी महिला विंग की अध्यक्ष वहां मौजूद रहेंगी.

बीजेपी इसे महिला दिवस पर शुरू कर अपने वादे को मुहर लगाना चाहती है. वहीं इसको लेकर लगातार हमलावर आम आदमी पार्टी को भी आईना दिखाना चाहती है. बीजेपी ये बताना चाहती है कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में महिलाओं को वादा करके भी रुपये नहीं दिए, लेकिन बीजेपी सरकार ने वादा करने के बाद उसे निभाया.

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने घोषणा की है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लिए रजिस्ट्रेशन इस महीने आठ मार्च के बाद से शुरू हो जाएगा. इस योजना के तहत हर लाभार्थी को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज मिलेगा, जिसमें केंद्र और दिल्ली सरकार 5-5 लाख रुपये का योगदान करेंगी. यह कदम दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड? जानें आवेदन की प्रक्रिया

  • अगर आप पात्र पाए जाते हैं, तो नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) सेंटर पर जाएं.
  • वहाँ पर अधिकारी आपकी पात्रता की पुष्टि करेंगे और जरूरी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेंगे.
  • सभी जानकारी सही होने पर आपका आवेदन जमा कर दिया जाएगा.
  • कुछ दिनों के भीतर आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा, जिससे आप मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद इसे दिखाने पर आपको इस योजना के तहत लिस्टेड हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज मिलेगा. यह इलाज उन सरकारी और लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध होगा जो इस योजना में शामिल हैं. आपको अस्पताल में इलाज के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा क्योंकि पूरा खर्च सरकार उठाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan के लिए बन रहा फाइनल प्‍लान! 40 मिनट तक चली PM Modi और रक्षा मंत्री की बैठक